Holi geet hindi me lyrics:-
#227
कोई भीगा है रंग से, कोई भीगा उमंग से
कोई भीगा है तरंग से, कोई भीगा है भंग से
ढोलना प्रीत की बोलियाँ बोलना
तेरी झाँझरी झुन-झुन करे दिल का भ्रमर गुन-गुन करे
ऐसे ना दे गाली मुझे आई यहाँ रंगने तुझे
मस्तों की टोली रे
आया परदेसी आया ऐसी सौग़ात लाया
धूम जिसकी मची गाँव में
गाये जोगीरा गाये, नाचे सबको नचाये,
बिना घुँघरू बाँधे पाँव में,
झूमे ज़मीं, झूमें गगन, आई ख़ुशी सब हैं मगन
बेचैन मन पागल है तन, देखे मुझे मारे गुलबदन
नैनों से गोली रे
म्हारे सपणों की डोली चोरी-चोरी सजा दे
गोरी छोरी बजा दे कँगना
म्हारा बईयाँ मरोड़े, म्हारी चूड़ी को तोड़े
म्हारा पल्लू ना छोड़े साजणा
थोड़ा तुझे तरसाऊँगा, थोड़ा तुझे तड़पाऊँगा
सेहरा सजा के आऊँगा, फागुन में ले जाऊँगा
मैं थारी डोली
कोई भीगा है तरंग से, कोई भीगा है भंग से
ढोलना प्रीत की बोलियाँ बोलना
तेरी झाँझरी झुन-झुन करे दिल का भ्रमर गुन-गुन करे
ऐसे ना दे गाली मुझे आई यहाँ रंगने तुझे
मस्तों की टोली रे
आया परदेसी आया ऐसी सौग़ात लाया
धूम जिसकी मची गाँव में
गाये जोगीरा गाये, नाचे सबको नचाये,
बिना घुँघरू बाँधे पाँव में,
झूमे ज़मीं, झूमें गगन, आई ख़ुशी सब हैं मगन
बेचैन मन पागल है तन, देखे मुझे मारे गुलबदन
नैनों से गोली रे
म्हारे सपणों की डोली चोरी-चोरी सजा दे
गोरी छोरी बजा दे कँगना
म्हारा बईयाँ मरोड़े, म्हारी चूड़ी को तोड़े
म्हारा पल्लू ना छोड़े साजणा
थोड़ा तुझे तरसाऊँगा, थोड़ा तुझे तड़पाऊँगा
सेहरा सजा के आऊँगा, फागुन में ले जाऊँगा
मैं थारी डोली